उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य कोरोनावायरस संक्रमित हो गए हैं। शुक्रवार को इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करके दी है। उन्होंने उन सभी लोगों से अपना टेस्ट करवाने का आग्रह किया जो पिछले कुछ दिनों में उनके संपर्क में आए हों।
केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर लिखा, कोरोना संक्रमण के प्रारंभिक लक्षण आने के बाद मैंने कोविड19 टेस्ट करवाया जिसमें आज मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आप सभी से मेरा निवेदन है कि पिछले कुछ दिनों में जो भी मेरे सम्पर्क में आएं हैं, वो सभी निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अपनी जाँच करवायें एवं कोविड नियमों का पालन करें।
बता दें कि भारत में एक दिन में कोविड-19 के 81,484 नए मामले सामने आने के बाद शुक्रवार को देश में संक्रमितों की कुल संख्या करीब 64 लाख हो गई। वहीं, 53 लाख से अधिक लोगों के संक्रमण से स्वस्थ होने के बाद मरीजों के ठीक होने की दर 83.70 प्रतिशत हो गई है।