- Published by- @DyaShankar, Sunday, 27 Febraury, 2022
लखनऊ। यूक्रेन से भारत लौटे यूपी के 39 छात्रों को प्रदेश सरकार ने लग्जरी कारों को दिल्ली एयरपोर्ट भेजकर घर रवाना किया। रविवार को पहली फ्लाइट में यूपी के 28 जिलों के 39 छात्र आए। इनमें से आधे से ज्यादा छात्र अपने परिजनों के साथ चले गए। बाकी 14 छात्र-छात्राओं को पांच कारों से यूपी के विभिन्न जनपदों को रवाना किया गया।
पहली सूची में लखनऊ के छात्र नहीं रहे। गाजियाबाद के एआरटीओ प्रर्वतन राघवेन्द्र सिंह अनुसार सरकार की ओर से पांच छोटी कारें मांगी गई थी। इन वाहनों को तहसीलदार को उपलब्ध करा दिया गया। यह कारें एयरपोर्ट से पांच विभिन्न रूटों पर गई हैं। दरअसल, यूपी के छात्र-छात्राओं के लिए पांच एसी जनरथ बसों के भी इंतजाम यूपी सरकार ने किया था। अधिकांश छात्र के परिवार वाले आकर खुद छात्रों को लेते गए। इस वजह से गिनती के बचे हुए छात्रों के लिए रोडवेज बसें न भेजकर छोटी लग्जरी कारें भेजकर छात्र-छात्राओं को घर रवाना किया गया।