उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में एक सप्ताह तक चलने वाले कार्यक्रमों का आगाज रविवार को टिहरी झील किनारे मुख्य अतिथि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और थल सेनाध्यक्ष जनरल विपिन रावत ने किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि जननी और जन्मभूमि का कोई विकल्प नहीं है।
उन्होंने राज्य के प्रवासियों से उत्तराखंड के चहुंमुखी विकास के लिए योगदान देने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण और सामाजिक क्षेत्र में उत्तराखंड ने देश-दुनिया को बड़ी हस्तियां दी हैं। 33 साल बाद मुझे इस शहर में आने का सौभाग्य मिला है। यूपी के सीएम योगी ने कहा कि 17 साल से उत्तराखंड और यूपी के कई मुद्दे उलझे हुए थे। सीएम त्रिवेंद्र रावत की पैरवी से अधिकांश परिसंपत्तियों के मुद्दे सुलझ गए हैं।
उत्तराखंड को कर्मचारियों के पेंशन और पीएफ के लिए यूपी ने गत वर्ष 2331 करोड़ रुपये दिए। इस वर्ष भी तीन हजार करोड़ यूपी सरकार देगी। सिंचाई विभाग का 398 करोड़ रुपये देने पर यूपी सरकार सहमत हो गई है। वन विकास निगम को 99 करोड़, खाद्य विभाग को 105 करोड़, विद्युत निगम को 174 करोड़ के भुगतान पर यूपी सरकार ने सहमति दे दी है।