Breaking News

मुजफ्फरनगर के ग्रामीणों ने दी चुनाव बहिष्कार की धमकी

मुजफ्फरनगर। यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में योगेंद्र नगर गांव के लोग सोलानी नदी पर पुल न बनने से काफी नाराज है। उन्होंने लोकसभा चुनाव 2019 का बहिष्कार करने की धमकी है। ग्रामीणों ने यह निर्णय पंचायत की बैठक होने के बाद लिया है।

योगेंद्र नगर गांव के नाराज ग्रामीणों

योगेंद्र नगर गांव के नाराज ग्रामीणों का कहना है कि उनका गांव नदी के पास है। ऐसे में वहां निवासियों को नदी पार पाने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बरसात के मौसम में समस्या और भी अधिक बढ़ जाती है। ग्रामीणों द्वारा कई बार नदी पर पुल बनाने की मांग उठाई गयी,लेकिन इस पर किसी भी नेता ने ध्यान नही दिया। इससे नाराज ग्रामीणों ने इस बार मतदान न करने का निर्णय लिया है।

2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के संजीव कुमार बालियान ने

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में बीते 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी संजीव कुमार बालियान ने बसपा प्रत्याशी कादिर राणा को 401150 वोटों से हराया था। इस बार गठबंधन से इस सीट पर रालोद अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह चुनाव मैदान में हैं। जबकि संजीव बालियान दोबारा यहां से भाजपा का परचम लहराने के लिए ताल ठोकते नजर आ रहे हैं।

About Samar Saleel

Check Also

‘महायुति के प्रति मतदाताओं के लगाव से वोट प्रतिशत में हुई वृद्धि’, फडणवीस का सरकार बनाने का दावा

मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी ...