Breaking News

UPBoard Exam 2020 : खबर के बाद मचा हडकंप, हुआ सुधार

रायबरेली। डलमऊ ब्लाक के परीक्षा केंद्र बने बाबा बाल्हेश्वर वैद्य इन्टर कालेज चैनपुर तेरुखा की जहां बोर्ड परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जिसमे मानकों को ताक में रखकर खानापूर्ति की गयी जबकि नियमत: परीक्षा केंद्र पर प्रबन्धतंत्र का कतई दखल नही होना चाहिये।

इस खबर के चलने के बाद प्रशासन मुस्तैद हो गया। जिसके बाद इस सम्बंध में प्रबंधन ने बताया की विद्यालय में वर्तमान में प्रबंधन कालातीत है। इसलिये उन्हें यह जिम्मेदारी दी गयी है।

बन्द कराया गया पीछे का गेट

केंद्र में पीछे बना एक गेट अक्सर परीक्षा में खुला रहता था खबर लगते ही जिम्मेदार हरकत मे आये और पीछे के गेट में सील लगा कर पुन: बन्द कर दिया गया।

बोले जिम्मेदार

इस सम्बंध में जिला विद्यालय निरीक्षक चंद्र शेखर मालवीय ने बताया की बोर्ड का नियम है की जो प्रधानाचार्य हो उसे ही केंद्र व्यवस्थापक बनाया जाय इसी के तहत उन्हे यह जिम्मेदारी दी गई।

रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...