Breaking News

ला-मार्टिनियर कॉलेज में शुरू हुआ नौसेना NCC Cadets का वार्षिक प्रशिक्षण शिविर

लखनऊ। नौसेना एनसीसी कैडेट्स (NCC Cadets) लखनऊ क्षेत्र के लिए वार्षिक प्रशिक्षण शिविर आज 11 मई को ला-मार्टिनियर कॉलेज (La-Martiniere College) में प्रारम्भ हुआ। 3 यूपी नेवल एनसीसी यूनिट द्वारा, ब्रिगेडियर नीरज पुनेठा, ग्रुप कमांडर, एनसीसी मुख्यालय, लखनऊ के तत्वावधान में, इस वार्षिक शिविर का संचालन किया जा रहा है। इस शिविर में 14 स्कूलों तथा कॉलेजों के 400 से अधिक सीनियर एवं जूनियर डिविज़न के कैडेट्स प्रतिभाग कर रहे हैं, जिनमें बालक एवं बालिकाएँ दोनो शामिल हैं।

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार सीएमएस छात्र व्योम आहूजा को

नौसेना NCC Cadets

कमांडिंग ऑफिसर एवं कैंप कमांडेंट, कैप्टन (भारतीय नौसेना) नवेंदु सक्सेना ने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य कैडेटों को नौसेनिक प्रशिक्षण प्रदान करना है। साथ ही साथ इन NCC कैडेटों में नेतृत्व, सौहार्द तथा टीम भावना के साथ एकता और अनुशासन के मूल्यों को स्थापित करना है। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि कैडेटों को शस्त्र संचालन, लाइव फायरिंग, तैराकी, गोमती में नौकायन, परेड प्रशिक्षण, शिप-मॉडलिंग, सीमेनशिप, नेविगेशन व योग आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

121 छात्र-छात्राओं ने भरवारा एसटीपी का शैक्षिक भ्रमण कर, जल शोधन व संरक्षण के विषय में प्राप्त की जानकारी

नौसेना NCC Cadets

उन्होंने सभी NCC Cadets से कहा है कि वे इस कैंप का भरपूर फायदा उठाएं तथा सभी गतिविधियों में जोशपूर्वक प्रतिभाग करेगे। । 10 दिन के शिविर में प्रतिभाग करना एनसीसी कैडेट्स के लिए ए/बी/सी प्रमाण पत्र प्राप्त करने में महत्वपूर्ण होगा। मुख्य रूप से, यह शिविर कैडेटों को राष्ट्रीय एकीकरण और राष्ट्र निर्माण के पहलुओं को भी सीखने में मदद करेगा, जो उन्हें भविष्य में एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में विकसित करने में मदद करेगा।

गांव में नल से स्‍वच्‍छ पेयजल पीकर बोले छात्र-अरे वाह यहां तो आरओ से भी है साफ पानी

नौसेना NCC Cadets

प्रशिक्षण टीम का नेतृत्व मुख्य प्रशिक्षक कृष्ण किशोर तिवारी कर रहे हैं। प्रशिक्षण-प्रभारी कोमल सिंह, अन्य नौसैनिक, प्रधान सहायक मनोज शाह एवं अन्य एनसीसी कर्मचारी भी प्रशिक्षण टीम का हिस्सा हैं।

बीएसएनवी पीजी कॉलेज के सब लेफ्टिनेंट प्रणव मिश्रा, ला-मार्ट के सेकेंड ऑफिसर जोसेफ मसीह, माध्यमिक विद्यालय के थर्ड ऑफिसर देवेंद्र सिंह, मानक नगर कॉलेज के थर्ड ऑफिसर डॉ विमलेश गुप्ता एवं सुभाष चंद्र बोस संस्थान के सीटीओ रवींद्र विक्रम सिंह भी कैडेटों के प्रशिक्षण में महत्वपूर्ण योगदान देंगे।

कैप्टन (भारतीय नौसेना) नवेंदु सक्सेना ने कार्लाइल मैकफारलैंड, प्रिंसिपल ला मार्टिनियर के प्रति आभार व्यक्त किया, जिन्होंने एनसीसी कैडेट्स के प्रशिक्षण शिविर के लिए उत्कृष्ट सुविधाएं प्रदान की हैं।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

26 नवम्बर को रवाना होगी श्रीराम बारात, जनकपुर जायेंगे 500 बाराती

अयोध्या। राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार श्रीराम बारात में देश भर ...