Breaking News

इस होली अपनी स्किन से पक्के रंगों को हटाने के लिए घरेलू फेस पैक का करें इस्तेमाल

दोस्तों और परिवारीजनों के साथ रंगों की होली  खेलने का मजा ही कुछ और होता है. गानों पर थिरकते हुए, रंगों से मस्ती करते हुए का पर्व  मनाने से मन से सारे गिले शिकवे निकल जाते हैं और आपस में प्यार बढ़ जाता है.

लेकिन होली की ये मस्ती बाद में महंगी पड़ती है क्योंकि आजकल ज्यादातर लोग पक्के रंगों से होली खेलना पसंद करते हैं और पक्के रंग अगर एक बार स्किन पर चढ़ जाएं तो इन्हें हटाना मुश्किल हो जाता है. इसके कारण हमारी स्किन  भी काफी ड्राई हो जाती है.. ये आपकी ड्राईनेस को दूर करने के साथ आपकी स्किन को निखारने का भी काम करेंगे.

केले का पैक

कई बार रंग के साइड इफेक्ट्स के चलते चेहरे की रौनक ही गायब हो जाती है. ऐसे में आप केले का पैक इस्तेमाल करें. ये स्किन को मॉइश्चराइज करने के साथ रंग को निखारेगा. इसे बनाने के लिए एक केले को मैश करें और इसमें एक चम्मच नारियल तेल मिलाएं. इसके बाद इस पैक को चेहरे पर लगाएं और कुछ देर लगा रहने दें. इसके बाद गर्दन से लेकर चेहरे की मसाज करें. सूखने के बाद गुनगुने पानी से धोएं.

संतरे के छिलके का पैक

संतरे का छिलका स्किन के लिए काफी अच्छा माना जाता है. इसका पैक बनाने के लिए आप संतरे के छिलकों को सुखाकर उसका पाउडर बनाकर रख लें. इस पाउडर में शहद मिलाकर पेस्ट बनाएं और चेहरे पर लगाकर छोड़ दें. कुछ देर बाद चेहरे को पानी से धो लें. इससे आपके चेहरे की ड्राईनेस दूर होगी और स्किन पर ग्लो आएगा.

 

About News Room lko

Check Also

रजाई और कंबल से आ रही है सीलन की बदबू तो अपनाएं ये तरीके, बिना धूप दूर हो जाएगी दुर्गंध

सर्दियों के मौसम में ठंडी हवाओं से बचने के लिए लोग ऊनी कपड़े और रजाई ...