Breaking News

Uttar Pradesh: इस जिले में लोगो ने बिजली बिल नहीं किया जमा तो जल्द कट सकता हैं आपके घर का बिजली कनेक्शन

उत्तर प्रदेश में सरकार ने एकमुश्त समाधान योजना चलाई थी, इस योजना के तहत लोगों को बिजली का बिल भरने के लिए जागरूक किया जा रहा था,  प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले में कई लोग ऐसे भी है.

जिन्होंने इस योजना का लाभ नहीं लिया.  जिन लोगों ने अब तक बिजली बिल जमा नहीं किया, विभाग उनसे पैसे वसूलेगा और पैसे नहीं देने वालों का बिजली कनेक्शन काटा जाएगा.

एकमुश्त समाधान योजना के बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता वीएन सिंह ने एबीपी न्यूज को बताया कि गौतमबुद्धनगर में 1.27 लाख लोगों ने बिजली बिल जमा नहीं किया था लेकिन उनमें से 42 हजार लोगों ने एकमुश्त समाधान योजना का लाभ लिया और 85 हजार ऐसे उपभोक्ता हैं.

जब बिजली विभाग ने एकमुश्त समाधान योजना चलाई थी तब कई उपभोक्ताओं ने इसमें अपना रजिस्ट्रेशन कराया था लेकिन इसके बाद भी उन्होंने अपना बिल जमा नहीं किया. बिजली विभाग की ओर से चलाई गई एकमुश्त समाधान योजना में उपभोक्ताओं के बिजली बिल पर लगने वाला सरचार्ज पर छूट दी गई थी.

About News Room lko

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...