Breaking News

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का टाइम टेबल जारी


लखनऊ। यूपी के प्राथमिक स्कूलों की शिक्षक भर्ती के लिए अनिवार्य पात्रता परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही नई शिक्षक भर्ती का रास्ता भी साफ हो गया है। सोमवार को उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 के जारी कार्यक्रम के अनुसार परीक्षा 28 नवंबर, 2021 को होगी और एक महीने बाद परीक्षा परिणाम 28 दिसंबर, 2021 को घोषित किया जाएगा।

चार अक्टूबर को यूपीटीईटी का विज्ञापन जारी होगा, जबकि ऑनलाइन पंजीकरण सात अक्टूबर से शुरू होगा। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 25 अक्टूबर तक है। आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 26 अक्टूबर तय की गई है। जबकि आवेदन पूर्ण करने और उसका प्रिंट लेने की अंतिम तारीख 27 अक्टूबर है। इस परीक्षा में आवेदन करने वालों की तादाद करीब दस लाख से ज्यादा होने का अनुमान है।

About Samar Saleel

Check Also

सीएमएस अशरफाबाद कैम्पस द्वारा ‘ओपेन डे समारोह’ का भव्य आयोजन

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल अशरफाबाद कैम्पस द्वारा विद्यालय प्रांगण में आयोजित ‘ओपेन डे एवं पैरेन्ट्स ओरिएन्टेशन ...