लखनऊ। भारतीय मानक ब्यूरो लखनऊ शाखा के मोहित द्वारा बीएसएनवी पीजी कॉलेज, स्टैण्डर्ड क्लब के सदस्यों को बीआईएस (BIS) क्या है, ये कैसे काम करता है, किस प्रकार से मानक बनाए जाते है इत्यादि के बारे में व्याख्यान दिया गया।
इसके तहत बीआईएस स्टैण्डर्ड क्लब के सदस्यों को ये भी जानकारी दी गई कि किस तरह से हमें खाद्य पदार्थ, सोने-चांदी के आभूषण या वस्तु, हेलमेट इत्यादि को खरीदते समय कुछ चिन्ह जो बीआईएस के माध्यम से दिए जाते है उनका ध्यान देना चाहिए और धोखाधड़ी से बचना चाहिए एवं धोखाधडी की स्थिति में उसकी शिकायत बीआईएस ऐप पे करनी चाहिए।
उदाहरण देते हुए पानी की बॉटल की जानकारी हम किस तरह से ऐप पर देख सकते है ये भी सिखाया, जो पानी की बॉटल हम बाजार से खरीदते है उस पर एक सीएम/एलना अंकित होता है जैसे ही हम उसे बीआईएस ऐप पर डालते है हमे ये पूरी जानकारी मिल जाती है कि पानी नेचुरल है या प्रोसेस्ड, पानी को बनाने वाली कंपनी कौन सी है, उसकी एक्सपायरी डेट क्या है आदि।
👉लखनऊ विश्वविद्यालय: 8 से 11 अक्टूबर को आयोजित होगा 9वां अंतरराष्ट्रीय मॉनोजीनिया सिंपोज़यम (ISM9)
इस कार्यक्रम का संचालन स्टैण्डर्ड क्लब के मेंटोर प्रो डीके गुप्ता द्वारा किया गया एवं कोऑर्डिनेटर डा चिंकी गंगवार ने व्याख्यान के खत्म होने पर धन्यवाद दिया। इस कार्यक्रम में डा राजेश राम, डॉक्टर ललित प्रकाश गुप्ता उपस्थित रहे। बीएसएनवी पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रो संजय मिश्रा ने व्याख्यान की सराहना करते हुए इस मुहीम को शिखर तक ले जाने की शुभकामनाएं दी।