Breaking News

उत्तराखंड: सीएम तीरथ सिंह रावत को अचानक दिल्ली के लिए होना पड़ा रवाना, ये हैं बड़ी वजह

उत्‍तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत को भाजपा हाईकमान ने अचानक दिल्‍ली बुला लिया है। बताया जा रहा है कि सीएम के पहले से तय आज के सभी कार्यक्रम रद कर दिए गए हैं। सीएम आज दिल्‍ली रवाना हो जाएंगे।

मुख्यमंत्री आज जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे। तीरथ सिंह रावत नड्डा को चिंतन शिविर में लिए गए फैसलों की जानकारी देंगे।उन्‍हें दिल्‍ली से बुलावे की कोई वजह अभी तक सामने नहीं आ सकी है।

उत्‍तराखंड विधानसभा की दो सीटों पर उपचुनाव होना है।  सीएम तीरथ सिंह रावत गंगोत्री सीट से उपचुनाव लड़ सकते हैं। हालांकि फिलहाल चुनाव आयोग की उपचुनाव पर लगी रोक है।

नियमों के मुताबिक मुख्यमंत्री को 10 सितंबर से पहले चुनकर आना है। माना जा रहा है कि केंद्रीय नेतृत्‍व और सीएम तीरथ के बीच इन विषयों पर चर्चा हो सकती है।

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने दिल्ली जाने से पहले कहा कि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव, राष्ट्रीय अध्यक्ष और पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम पर चर्चा होगी।

 

 

About News Room lko

Check Also

बीजेडी ने वक्फ (संशोधन) विधेयक वापस लेने की मांग की, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ने राजभवन के पास की नारेबाजी

भुवनेश्वर में बीजू जनता दल (बीजद) ने रविवार को वक्फ (संशोधन) विधेयक वापस लेने की ...