साइबर सिक्योरिटी के मामले में भारत ने चीन को भी पीछे कर दिया है। दुनियाभर में साइबर सिक्योरिटी के लिहाज से सबसे सुरक्षित देशों में भारत 10वें स्थान पर पहुंच गया है.
साइबर सुरक्षा को लेकर ये स्टडी ऐसे समय में सामने आई है, जब सरकार सीमा पार कई तरह के साइबर हमलों से निपट रही है. वहीं मंगलवार को ही संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में साइबर सुरक्षा को लेकर पहली औपचारिक सार्वजनिक बैठक का आयोजन किया गया.
पहले भारत 47वें स्थान पर होता था। इंटरनेशनल टेलिकम्युनिकेशन यूनियन (ITC) की तरफ से जारी ग्लोबल साइबर सिक्योरिटी इंडेक्स (GCI) 2020 के अनुसार साइबर सिक्योरिटी के मामले में भारत को 100 में से 97.5 अंक मिले हैं .
भारत की ओर से इसमें विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने हिस्सा लिया और आतंकियों द्वारा साइबर स्पेस के दुरुपयोग को लेकर अंतराष्ट्रीय समुदाय का ध्यान आकर्षित किया.
भारत पूरी दुनिया में 10वें स्थान पर है जबकि 92.53 अंकों के साथ चीन 33वें तथा 64.88 अंकों के साथ पाकिस्तान 79वें स्थान पर है। संयुक्त राष्ट्र में परमानेंट भारतीय मिशन के ट्विटर एकाउंट की तरफ से यह जानकारी दी गई है।