Breaking News

उत्तराखंड: कांग्रेस ने 53 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट की जारी, खटीमा सीट पर CM धामी के खिलाफ मैदान में उतरे ये नेता

उत्तराखंड में चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक हलचल तेज हो गई हो है.सभी पार्टियां प्रत्याशियों की सूची जारी करने में लगे हैं. इसी क्रम में कांग्रेस ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इसमें कुल 53 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है.

इन उम्मीद्वारों के नामों की सूची को ट्वीट करने के साथ ही कांग्रेस ने लिखा, “देवभूमि उत्तराखंड की सेवा करने के लिए पार्टी द्वारा विधानसभा चुनाव 2022 के लिए घोषित प्रत्याशियों को हार्दिक शुभकामनाएं. कांग्रेस का आना हुआ तय, अब उत्तराखंड में जनता की होगी विजय.

दरअ उत्तराखंड में आने वाले 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा. इसके नतीजे 10 मार्च को आएंगे. चुनाव की तारीख नजदीक होने के साथ ही इसके लिए नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. 29 जनवरी को नामांकन की स्क्रूटनी होगी और 31 जनवरी तक नाम वापस लिए जा सकेंगे.

 

About News Room lko

Check Also

महाराष्ट्र में चल रहे मोदी तूफान के सामने तिनके की तरह उड़ जाएगा उद्धव सेना, कांग्रेस और एनसीपी शरद पवार गठबंधन- डॉ दिनेश शर्मा

मुंबई। उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री सांसद डॉ दिनेश शर्मा ने कहा महाराष्ट्र में भाजपा ...