वैसे तो अक्सर सरकार के कारनामे लोगों के सामने उजागर होते रहते हैं लेकिन इस बार सरकार ने कुछ नया करनामा किया हैं जिसने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है। यहाँ से एक बीजेपी विधायक ने अपनी बेटी की शादी के कार्ड में उत्तराखंड सरकार का लोगो लगवा कर शादी का न्योता बाँट कर सबको हैरान कर दिया। ऐसे में इस शादी के कार्ड को लेकर उत्तराखंड की राजनीति गरमा गई है।
सरकार का न्योता
हरिद्वार के ज्वालापुर से बीजेपी विधायक सुरेश राठौर ने अपनी गोद ली हुई बेटी की शादी का कार्ड का कार्ड बांटकर हंगामा खड़ा कर दिया है। आज 10 जनवरी को उनकी बेटी मोनिका की शादी है उन्होंने इस कार्ड में उत्तराखंड सरकार का लोगो छपवा दिया है जो सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड हो रहा है।
मौके पर चौका मरते हुए विपक्षी दल इसका लगातार विरोध कर रहे हैं। कांग्रेस पार्टी तो सरकार के लोगो के निजी आयोजन में इस्तेमाल को लेकर कार्रवाई की मांग कर रही है।
एससी, एसटी आयोग के उपाध्यक्ष
शादी में की व्यवस्था में व्यस्त विधायक सुरेश राठौर इस मामले में कुछ भी बोलने से बचते नजर आ रहे हैं।विधायक बने सुरेश राठौर दिग्गज दलित नेता हैं। इतना ही नहीं यह उत्तराखंड एससी, एसटी आयोग के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं।