Breaking News

गुरुद्वारा नाका हिंडोला में 630 लोगों को लगाई गई वैक्सीन

लखनऊ। नाका गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के तत्वाधान में चल रहे वैक्सीनेशन सेंटर में आज कोवीशील्ड और कोवैक्सीन की 630 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। यह जानकारी कमेटी के प्रवक्ता सतपाल सिंह मीत द्वारा दी गई।

लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार राजेंद्र सिंह बग्गा ने बताया कि गुरुद्वारा साहब के वैक्सीनेशन सेंटर में 18 प्लस और 45 प्लस दोनों वर्गों में कोवीशील्ड की फर्स्ट और सेकंड डोज लगाई जा रही है तथा कोवैक्सीन की सेकंड डोज लग रही है।

हमारे यहां किसी भी विकलांग या किसी भी तरह से मजबूर व्यक्ति के लिए विशेष प्रबंध किए जाते हैं ताकि उनको कोई परेशानी न हो। वैक्सीनेशन सेंटर का प्रबंध गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारी और सेवादार मिलकर पूरी श्रद्धा भावना के साथ कर रहे हैं। ताकि नगर वासियों की कोरोना से रक्षा की जा सके और प्रदेश सरकार के इस अभियान में भी योगदान दिया जा सके।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

भाषा विवि में निकाला गया कैंडल मार्च

लखनऊ। ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय (KMC Bhasha University) लखनऊ में पहलगांव (Pahalgaon) में मारे ...