Breaking News

गऊ को राष्ट्रमाता का दर्जा दिलाने के लिये राष्ट्रपति को दिया जायेगा ज्ञापन

लखनऊ। अखिल भारत गौ रक्षामहासंघ गौ को राष्ट्रमाता का दर्जा दिलाने जाने की मांग को लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविड को ज्ञापन देगी। यहां उतरौला हाऊस, कैसरबाग में महासंघ के राष्ट्रीय कैम्प कार्यालय में हुयी पदाधिकारियों एवं सभी जिलाध्यक्षों की बैठक में इस आशय निर्णय लिया गया। इसके साथ ही गौ संरक्षण दिवस मनाते हुये मातृभूमि एवं गौ माता की रक्षा, सुरक्षा, संवर्धन का संकल्प लेते हुये अगले एक माह तक गौ संरक्षण दिवस मनाने का भी निर्णय लिया गया, इस दौरान गौ की रक्षा एवं उसके प्रति लोगों में जागरूकत अभियान चलाया जायेगा।

बैठक को सम्बोधित करते हुये महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष कलीम भारतीय ने कहा कि आगामी सात नवम्बर को नई दिल्ली के जंतर मंतर सहित राज्यों की राजधानी, जिला, मण्डल, तहसील स्तर पर प्रदर्षन कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन प्रेषित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि गौ रक्षा महासंघ गौ माता को राष्ट्र माता बनाये जाने के लिये कृत संकल्प है और अगले एक माह तक व्यापक जन जागरण अभियान चलाते हुये जनमानस को प्रेरित किया जायेगा ताकि गौ माता का राष्ट्रमाता का दर्जा दिलाये जाने का आन्दोलन जनआन्दोलन बन सकें।

प्रदेश अध्यक्ष मयंक त्यागी की अध्यक्षता एवं प्रदेश महामंत्री संगठन प्रभारी पवन गोयल के संचालन में सम्पन्न हुयी इस बैठक में राष्ट्रीय प्रमुख प्रशासनिक महासचिव महताब खान चांद, कुंवर मो. अहसान अली खां, राष्ट्रीय महामंत्री, अब्दुल हसीन खॉ प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, शोएब हुजूर, राशिद खान, शिवकुमार जिलाध्यक्ष लखनऊ, पवन यादव जिलाध्यक्ष फिरोजाबाद, संजय सोनी महामंत्री, जब्बार खां, संजो सैनी, मोहम्मद रियाज सिद्दीकी, विकास बहुखण्डी आदि मौजूद थे।

About Samar Saleel

Check Also

अनूठा है सीएमएस का बाल फिल्मोत्सव, छात्रों-शिक्षकों व अभिभावकों की आम राय

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल कानपुर रोड ऑडिटोरियम में चल रहे अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव में 91 ...