Breaking News

वाराणसी रेलवे स्टेशन से चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस 

लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे के बनारस (BSBS) स्टेशन से संचालित होने वाली गाड़ी संख्या 22415/22416 बनारस-नई दिल्ली- बनारस वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के प्रारंभिक एवं गंतव्य स्टेशन मे परिवर्तन किया गया है। यह ट्रेन नियमित रूप से उत्तर रेलवे के वाराणसी (BSB) स्टेशन से संचालित की जाएगी।

👉रालोद नेता रोहित अग्रवाल ने पीएम मोदी को पत्र लिख कर चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिए जाने की मांग की

20 दिसम्बर से गाड़ी संख्या 22416 नई दिल्ली-बनारस वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का गंतव्य स्टेशन बनारस के स्थान पर वाराणसी जं (कैंट) एवं 21 दिसम्बर से गाड़ी संख्या 22415 बनारस-नई दिल्ली वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का प्रारंभिक स्टेशन बनारस के स्थान पर वाराणसी जं (कैंट) निर्धारित किया गया है।

वाराणसी रेलवे स्टेशन से चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस 

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा के अनुसार 21 दिसम्बर 2023 से वन्दे भारत ट्रेन की नियमित सेवा प्रत्येक मंगलवार (दोनों ओर) को छोड़ कर सप्ताह में 6 दिन चलेगी।

गाड़ी संख्या 22415 वाराणसी जं नई दिल्ली वन्दे भारत वाराणसी जं (कैंट) से सुबह 6:00 बजे पर प्रस्थान करेगी एवं प्रयागराज जं पर इसका आगमन समय 7:30 एवं प्रस्थान समय 7:34 बजे रहेगा तथा कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर इसका आगमन 9:26 बजे एवं प्रस्थान 9:30 बजे होगा एवं यह गाड़ी उसी दिन पूर्वान्ह 14:05 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

👉मध्य कमान के चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल मुकेश चड्ढा ने अग्निवीर भर्ती रैली का दौरा किया 

वापसी में गाड़ी संख्या 22416 नई दिल्ली-वाराणसी जं (कैंट) वन्दे भारत एक्सप्रेस सायंकाल 15:00 पर नई दिल्ली से प्रस्थान करेगी एवं कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर इसका आगमन 19:08 बजे एवं प्रस्थान 19:12 बजे रहेगा एवं प्रयागराज जं पर इसका आगमन समय 21:11 एवं प्रस्थान समय 21:15 पर होगा तथा यह गाड़ी उसी दिन रात्रि 23:05 बजे पर बनारस पहुंचेगी। मार्ग में यह गाड़ी प्रयागराज जं एवं कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई, 12 करोड़ आंकी गई कीमत

Lucknow। मंडलायुक्त और नगर निगम लखनऊ के नगर आयुक्त गौरव कुमार (Municipal Commissioner Gaurav Kumar) ...