लखनऊ/अमेठी। मध्य कमान के चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल मुकेश चड्ढा और ज़ोनल रिक्रुटिंग आफिसर (उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड) मेजर जनरल मनोज तिवारी ने 20 दिसंबर 2023 को डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर अमेठी में आयोजित भर्ती रैली का दौरा किया।
यह भर्ती रैली उत्तर प्रदेश के 13 जिलों के लिए निर्धारित है, जो सेना भर्ती कार्यालय, अमेठी के अंतर्गत आते हैं। लेफ्टिनेंट जनरल मुकेश चड्ढा ने भर्ती की पारदर्शिता को लेकर डिस्ट्रिक्ट मैजिस्ट्रेट राकेश कुमार मिश्रा और लोकल मिलिटरी अथॉरिटी, जिसका नेतृत्व ब्रिगेडीयर के रंजीव सिंह कर रहे हैं, की सराहना की।
👉रात एक बजे और सवेरे चार बजे से चलेंगे ‘सालार’ के शो, तेलंगाना सरकार ने दी इजाजत
लेफ्टिनेंट जनरल मुकेश चड्ढा ने कहा कि जो प्रतिभागी इस बार भर्ती नहीं हो पाए, वे उम्मीद न खोएं और यदि वे पात्र हैं, तो अगले साल बेहतर तैयारी के साथ आएं।
लेफ्टिनेंट जनरल मुकेश चड्ढा ने सभी अभ्यर्थियों को प्रतिबंधित दवाओं या प्रदर्शन बढ़ाने वाली दवाओं के उपयोग से परहेज करने और दलालों/एजेंटों के शिकार न बनने की चेतावनी दी। उन्होंने बताया कि यदि कोई अभ्यर्थी किसी ऐसे व्यक्ति से संपर्क करता है, तो मामले की सूचना निकटतम सेना भर्ती कार्यालय अथवा पुलिस को दी जानी चाहिए।
रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी