Breaking News

अयोध्या रामायण मेला में होंगे विविध कार्यक्रम, रामलीला सहित प्रवचन, लोक गायन, लोक नृत्य की होगी प्रस्तुति

अयोध्या। रामायण मेला के संयोजक आशीष मिश्रा ने रामायण मेला में होने वाले कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी है। आज शुक्रवार को दिन में 11 बजे से हरे रामदास अयोध्या की रामलीला व दोपहर बाद 2 बजे से प्रवचन व रात्रि में भजन गायक होगा। लोक गायन/नृत्य कुसुम वर्मा लखनऊ, प्रणव सिंह वाराणसी कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।

Various programs will be held in Ayodhya Ramayana Fair, sermons including Ramlila, folk singing and folk dance will be presented.

राम कुमार झा व उनकी मंडली 16 दिसम्बर को दिन में 11 बजे से रामलीला प्रस्तुत करेंगे। वहीं 2 बजे प्रवचन होगा। शाम 6 बजे से अवधी लोक गायन मानसी सिंह, अम्बेडकरनगर, नृत्य नाटिका डॉ श्रेया लखनऊ, भजन गायन अग्निहोत्री बंधु लखनऊ द्वारा होगा।

👉अज्ञात टप्पेबाजों ने बुआ भतीजी के साथ टप्पेबाजी कर लाखों के जेवरात व नगदी की पार

17 दिसंबर को दिन में 11 बजे रामलीला रामकुमार झा व उनके साथी प्रस्तुत करेंगे। दो बजे प्रवचन होगा।। शाम 6 बजे पंचनाद में राम यात्रा अशोक पांडेय लखनऊ, कथक नृत्य नाटिका जयश्री आचार्य नई दिल्ली, p रघुबीरा मालिनी अवस्थी लखनऊ अपनी प्रस्तुति देंगी।

Various programs will be held in Ayodhya Ramayana Fair, sermons including Ramlila, folk singing and folk dance will be presented.

18 दिसम्बर को दिन में ग्यारह बजे से अजय पांडेय अयोध्या की मंडली रामलीला प्रस्तुत करेंगे। दो बजे से प्रवचन होगा। सायं 6 बजे से लोक नृत्य शीतला वर्मा अयोध्या द्वारा होगा अवधी लोक गायन वंदना मिश्रा लखनऊ, लोक गायन सुरेश शुक्ला मुम्बई अपनी प्रस्तुति देंगे।

19 दिसम्बर को दिन में 11 बजे से अजय पांडेय अयोध्या अपनी मंडली के साथ रामलीला प्रस्तुत करेंगे। 2 बजे से प्रवचन होगा। सायं 6 बजे से लोक गायन रश्मि उपाध्याय लखनऊ, राकेश श्रीवास्तव लखनऊ, लोक गायन कल्पना एस वर्मन अयोध्या, भजन व नृत्य दिवाकर द्विवेदी अपनी प्रस्तुति देंगे।

रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह

About Samar Saleel

Check Also

अयोध्या के सिद्ध पीठ हनुमत निवास में चल रहा है संगीतमयी श्री राम चरित मानस पाठ

अयोध्या। सिद्ध पीठ हनुमत निवास में भगवान श्रीराम और हनुमान के पूजन के साथ राम ...