Breaking News

अज्ञात टप्पेबाजों ने बुआ भतीजी के साथ टप्पेबाजी कर लाखों के जेवरात व नगदी की पार

पीड़ित महिलाओं ने कोतवाली पहुंच कर दर्ज कराई शिकायत, सीओ बिधूना ने ली मामले की जानकारी 

बिधूना/औरैया। गुरुवार को अज्ञात टप्पेबाजों ने सड़क पर स्वयं डाले गए रुमाल में जेबरात भरे होने का झांसा देकर बुआ भतीजी से नगदी समेत लाखों का जेवरात हड़प लिया और फरार हो गए हैं। पीड़ित बुआ भतीजी ने कोतवाली पुलिस से घटना की शिकायत की है। पुलिस ने घटना की जांच कर आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

अज्ञात टप्पेबाजों ने बुआ भतीजी के साथ टप्पेबाजी कर लाखों के जेवरात व नगदी की पार

मैनपुरी जनपद के थाना कुरावली क्षेत्र के ग्राम रसेवर निवासी पोथी अपनी भतीजी नीलम के साथ अपनी ससुराल से अपने मायके बिधूना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पुर्वा पसे जा रही थी तभी गुरुवार को लगभग 4 बजे भगत सिंह चौराहे पर बस से उतरने के बाद एक ई रिक्शा चालक ने उससे पूछा कि वह कहां जाएंगे जिस पर उन लोगों ने कहा कि वह पुर्वा पसी जाएंगी। जिस पर ई-रिक्शा चालक ने उनके बैग अपने पर रिक्शे रख लिए और उन लोगों को रिक्शे पर बैठाकर किशनी रोड की तरफ चल दिया

अज्ञात टप्पेबाजों ने बुआ भतीजी के साथ टप्पेबाजी कर लाखों के जेवरात व नगदी की पार

कुछ दूर आगे चलने पर उसे दो पैदल लोग मिल गए जिन्होंने जमीन पर एक रुमाल में बांधा कुछ सामान सड़क से उठाया और उन लोगों से पूछा कि क्या यह सामान तुम्हारा है इसमें जेवरात है जिस पर वह लोग लालच में आ गए और उक्त टप्पेबाज भी इसी रिक्शे पर बैठ गए और बाद में आधा-आधा जेबरात बांटने की बात कहकर ई- रिक्शा समेत उन लोगों को पेट्रोल पंप के आगे रठगांव की तरफ ले गए वहां पर उन्होंने कहा कि इसका आधा हिस्सा तभी मिलेगा जब आप लोग अपना जेवरात व नगदी रुपए हमें दो इसमें बहुत ज्यादा जेबरात है।

अज्ञात टप्पेबाजों ने बुआ भतीजी के साथ टप्पेबाजी कर लाखों के जेवरात व नगदी की पार

जेबरात के लालच में आकर बुआ पोथी की टप्पेबाजों ने सोने की दो अंगूठी दो तोले की जंजीर झुमकी व भतीजी नीलम के कान के झाले व 2000 रुपए ले लिए और रुमाल में बंधा सामान सौंप कर तत्काल ई- रिक्शा से फरार हो गए । रुमाल खोलने पर उसमें कोई जेवरात नहीं निकला जिससे ठगी होने पर उनके होश उड़ गए। पीड़ित बुआ भतीजी ने घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी है। जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने पीड़ित महिलाओं को आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

 

रिपोर्ट- राघव सिंह गौर

About reporter

Check Also

सीएमएस में दो-दिवसीय इण्टर-स्कूल रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप प्रारम्भ

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल राजाजीपुरम द्वितीय कैम्पस के तत्वावधान में आयोजित दो-दिवसीय इण्टर-स्कूल रोलर स्केटिंग ...