Breaking News

शत्रुघ्न सिन्हा को कांग्रेस ने पटना साहिब से दिया टिकट

नई दिल्ली। बीजेपी के बागी नेता शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) ने आज भारतीय जनता पार्टी के 39वें स्थापना दिवस पर औपचारिक रूप से कांग्रेस का दामन थाम लिया। दिल्ली में एक कार्यक्रम के दाैरान शत्रुघ्न सिन्हा कांग्रेस में शामिल हुए। इस माैके पर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला, केसी वेणुगोपाल, बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल समेत अन्य कोंग्रेसी नेता माैजूद रहे।

कांग्रेस के मंच से बोलते हुए कई लिया बार बीजेपी

कांग्रेस ने शत्रुघ्न सिन्हा को उनकी मनपसंद पटना साहिब से टिकट दिया है। जहां उनका सामना भाजपा उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद से होगा। कांग्रेस में शामिल होने के बाद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि आज का दिन खास है क्योंकि आज ही बीजेपी की स्थापना हुई थी और मैं पार्टी छोड़ रहा हूं। कांग्रेस के मंच से बोलते हुए कई बार शत्रुघ्न सिन्हा ने बीजेपी का नाम लिया। हद तो तब हो गयी जब उन्होंने बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल को बीजेपी का बैकबोन बता दिया।

About Samar Saleel

Check Also

Lucknow University: हिन्दी तथा आधुनिक भारतीय भाषा विभाग में साहित्यिक कृतियों का सिनेमाई रूपांतरण विषयक संगोष्ठी का आयोजन

लखनऊ। हिन्दी तथा आधुनिक भारतीय भाषा विभाग (Hindi and Modern Indian Languages ​​Department), लखनऊ विश्वविद्यालय ...