फिरोजाबाद। जनपद के रामगढ़ थाना क्षेत्र महादेव नगर में बीते दिनों एक मंदिर के पुजारी का अपनी पत्नी की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें वह लात, घूंसों, डंडों से बेरहमी से पत्नी को पीटते नजर आ रहा है।
उक्त मामले में एसपी सिटी मुकेश कुमार मिश्रा ने जानकारी देते हुये बताया कि मंदिर के उक्त पुजारी के वायरल वीडियो को लेकर थाना रामगढ़ पुलिस को निर्देश दिये गये थे। जिसके बाद थाना रामगढ़ पुलिस ने उक्त अभियुक्त को गिरफतार कर लिया गया है। उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।
पिटाई का मुख्य कारण पत्नी द्वारा अपनी जेठानी के भाई से मोबाइल पर बात करना बताया जा रहा है। वहीं पिटाई का शिकार महिला के पिता ने बताया कि पति आये दिन मारपीट करता था, क्योंकि उसके अन्य लड़कियों से उल्टे सीधे संबंध है। आज से नहीं आठ साल से चल रहा था ये सब। वह रोकती है तो मारपीट करते हैं।
रिपोर्ट-मयंक शर्मा