लखनऊ। शुक्रवार को लखनऊ में योगी आदित्यनाथ ने Vigyan Bus विज्ञान बस का उद्घाटन किया। यह बस आईआईटी कानपुर द्वारा बनाया गया है। स्कूलों में विज्ञान के प्रति बच्चों में जागरुकता लाने के लिए इस बस का अहम रोल होगा।
प्रयोग सफल होने पर सभी जिलों में भेजी जाएगी Vigyan Bus
योगी आदित्यनाथ ने आईआईटी कानपुर द्वारा बनाये गए Vigyan Bus विज्ञान बस का फीता काटकर उद्घाटन कर, इसकी खासियत के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बस का जायजा लेने के बाद कहा की ये बस एक प्रयोग है और ये प्रयोग अगर सफल होता है तो प्रदेश के 75 जिलों में विज्ञान बस तैयार कराकर भेजा जाएगा।
उन्होंने कहा की ग्रामीण अंचलों में विज्ञान को लेकर लोगो में जागरूकता कम है , स्कूलों में विज्ञान के प्रति बच्चों में जागरुकता लाने के लिए इस बस का अहम रोल होगा। अंधविश्वास को दूर करने के लिए विज्ञान को जानना जरुरी है जिसके लिए यह बस बहुत महत्वपूर्ण साबित होगी।
समाज के विकास में विज्ञान का महत्वपूर्ण योगदान है। विज्ञान बस विद्यार्थियों को जागरूक करने में अहम भूमिका निभाएगी। बस के माध्यम से ग्रामीण और पिछड़े अंचलों के विद्यार्थी भी सरल प्रयोगों के माध्यम से विज्ञान के सिद्धांतों को आसानी से समझ सकेंगे: #UPCM श्री #YogiAdityanath
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) May 11, 2018
ग्रामीण क्षेत्रों के बहुत से विद्यालयों में लैब नहीं हैं , ऐसे में ये बसें छात्रों को विज्ञान के प्रति जागरूकता का एक बहुत ही सरल माध्यम होगा : योगी आदित्यनाथ
आज लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर IIT, कानपुर द्वारा निर्मित विज्ञान बस का उद्घाटन व अवलोकन किया। pic.twitter.com/ZcoPDSs3xy
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) May 11, 2018
ये भी पढ़ें – Pokhran : जाने कैसे रचा गया पोखरण का गौरवपूर्ण इतिहास