Breaking News

Vigyan Bus : मुख्यमंत्री योगी ने किया उद्घाटन

लखनऊ। शुक्रवार को लखनऊ में योगी आदित्यनाथ ने Vigyan Bus विज्ञान बस का उद्घाटन किया। यह बस आईआईटी कानपुर द्वारा बनाया गया है। स्कूलों में विज्ञान के प्रति बच्चों में जागरुकता लाने के लिए इस बस का अहम रोल होगा।

प्रयोग सफल होने पर सभी जिलों में भेजी जाएगी Vigyan Bus

योगी आदित्यनाथ ने आईआईटी कानपुर द्वारा बनाये गए  Vigyan Bus विज्ञान बस का फीता काटकर उद्घाटन कर, इसकी खासियत के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बस का जायजा लेने के बाद कहा की ये बस एक प्रयोग है और ये प्रयोग अगर सफल होता है तो प्रदेश के 75 जिलों में विज्ञान बस तैयार कराकर भेजा जाएगा।

उन्होंने कहा की ग्रामीण अंचलों में विज्ञान को लेकर लोगो में जागरूकता कम है , स्कूलों में विज्ञान के प्रति बच्चों में जागरुकता लाने के लिए इस बस का अहम रोल होगा। अंधविश्वास को दूर करने के लिए विज्ञान को जानना जरुरी है जिसके लिए यह बस बहुत महत्वपूर्ण साबित होगी।

ग्रामीण क्षेत्रों के बहुत से विद्यालयों में लैब नहीं हैं , ऐसे में ये बसें छात्रों को विज्ञान के प्रति जागरूकता का एक बहुत ही सरल माध्यम होगा : योगी आदित्यनाथ

ये भी पढ़ें – Pokhran : जाने कैसे रचा गया पोखरण का गौरवपूर्ण इतिहास

About Samar Saleel

Check Also

बंद मकान में फटे सिलिंडर, धमाके से दहल गया पूरा इलाका, मचा हड़कंप, तीन लोग गंभीर घायल

रुड़की में गुरुवार शाम बड़ा हादसा हो गया। आबादी के बीच बंद मकान में रखे चार ...