तमकुहीराज कुशीनगर। तमकुही विकासखंड (Tamkuhi development block) के ग्राम पंचायत पड़री विशुन दयाल (Gram Panchayat Padri Vishun Dayal) में पुराने व जर्जर हो चुके विद्युत तार (electric wire) को ग्रामीणों (Villagers) ने बदल कर केबल लगाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि विद्युत तार गांव के बीचो बीच से सड़क के ऊपर से गुजरा है, जो आए दिन टूट कर गिर जाता है। इससे कभी भी कोई बड़ी घटना घट सकती है और किसी की जान भी जा सकती है।
तमकुही विकासखंड के ग्राम पंचायत पड़री विशुन दयाल में लगे बिजली के तार इतने जर्जर हो गए हैं कि तेज हवा आते ही टूट कर गिर जाता है। ग्रामीणों का कहना है कि जर्जर खुले तार की वजह से खतरे का भय हर समय बना हुआ है। कभी भी कोई गंभीर घटना हो सकती है।
ग्रामीणों ने लगे खुले तार की जगह पर केबिल तार के प्रयोग की मांग की। ताकि सड़क पर आने जाने वाले लोग को किसी तरह के अनहोनी का डर न रहे। समय रहते विद्युत विभाग नहीं चेता तो कोई भी ग्रामीण विद्युत की चपेट मे आ सकता है।