Breaking News

विराट कोहली ने इस वजह से टी20 वर्ल्ड कप के बाद लिमिटेड ओवर क्रिकेट की कप्तानी छोड़ने की जताई इच्छा

क्या आगामी टी20 वर्ल्ड कप के बाद रोहित शर्मा लिमिटेड ओवर क्रिकेट (वनडे और टी20) में विराट की जगह टीम इंडिया के कप्तान होंगे? इस बात को लेकर चर्चा का दौर शुरू हो गया है.

बीसीसीआई सूत्रों की मानें तो क्रिकेट के सभी फ़ॉर्मैट में टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान विराट कोहली ने अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के बाद लिमिटेड ओवर क्रिकेट की कप्तानी छोड़ने की इच्छा जताई है.

बीसीसीआई सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी है कि, कोहली ने टीम इंडिया की कप्तानी की जिम्मेदारी को शेयर करने के बारे में सोच लिया है. टी20 वर्ल्ड कप के बाद उनकी जगह रोहित को वनडे और टी20 टीम का कप्तान बनाया जा सकता है.

बीसीसीआई सूत्रों के मुताबिक, “हमें पता है कि लोग इस मामले को बेवजह तूल दे सकते हैं इसलिए हम पहले से ही तैयार हैं. अंत में हम इतना ही कह सकते हैं कि ये कोई विवाद की बात नहीं है. विराट और रोहित इस बात को लेकर आपस में भी सहमत हैं.”

 

About News Room lko

Check Also

हम्पी महिला कैंडिडेट्स शतरंज में दूसरे स्थान पर रहीं, टाईब्रेकर में चीनी खिलाड़ी को हराया

भारतीय ग्रैंडमास्टर कोनेरू हम्पी ने संयुक्त रूप से शीर्ष पर काबिज चीन की टी लेइ ...