लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मंडल रेल प्रबंधक आदित्य कुमार के मार्गदर्शन एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा अमरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में आज विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर ऐशबाग स्थित रेलवे पॉलीक्लिनिक में अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ दीक्षा चौधरी एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ संजय तिवारी की उपस्थिति में एक जनजागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर डॉ संजय तिवारी ने कैंसर के लक्षण एवं बचाव के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। इसी परिपेक्ष्य में उप मण्डलीय रेलवे चिकित्सालय , गोण्डा के ओपीडी हाल में अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक गोण्डा की अध्यक्षता में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
जिसमें एससीपीएम हास्पिटल गोण्डा के कैंसर रोग विशेषज्ञ डा रूपेश सिंह ने अपने सम्बोधन में कैंसर के लक्षण एवं बचाव के बारे में विस्तार से बताया। जिसमें मुहं का कैसर, स्तन कैंसर, लीवर कैंसर से बचाव हेतु जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पैरामेडिकल स्टाफ एवं अन्य रेलकर्मियों तथा परिजनों ने भाग लिया।
रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी