गोरखपुर. झंगहा थाना क्षेत्र के राजधानी और बसंतपुर में अवैध रूप से बिक रही कच्ची शराब के विरोध में महिलाओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर जमकर नारेबाजी किया। महिलाओं ने स्थानीय थाने की पुलिस पर शराब माफियाओं से मिलीभगत का आरोप भी लगाया।
प्रदर्शन कर रही महिलाओं का कहना है कि झंगहा थाने पुलिस के ही मिलीभगत से कई वर्षों से अवैध शराब का कारोबार वहां पर फलफूल रहा है। महिलाओं का कहना है कि उनके परिवार के लोग कच्ची शराब पीकर आते हैं और घर में मारपीट व गाली गलौच करते हैं। महिलाओं ने बताया कि कुछ महिलाओं ने इलाके में बन रही कच्ची शराब के ठिकाने पर जाकर तोड़फोड़ भी किया,लेकिन अभी तक पुलिस कच्ची शराब पर रोक नहीं लगा पाई है।महिलाओं का कहना है कि पुलिस पैसे लेकर कच्ची शराब का धंधा करने वालो को खुली छूट दे रखी है। प्रदर्शन कर रही महिलाओ ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देकर कच्ची शराब बंद कराने की मांग की।
रिपोर्ट: रंजीत जयसवाल