Breaking News

भाजपा की बांटने वाली राजनीति के खिलाफ हुई वोटिंग : Mahendra Pratap Singh

लखनऊ। पांच राज्यों के परिणामों पर आम आदमी पार्टी के यूपी प्रदेश प्रवक्ता Mahendra Pratap Singh महेंद्र प्रताप सिंह ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि जनता ने भाजपा की जुमला,नफरत, दंगा और बांटने की राजनीति के खिलाफ़ वोट किया है।

Mahendra Pratap Singh ने यह भी कहा

साथ ही Mahendra Pratap Singh महेंद्र प्रताप सिंह ने यह भी कहा है कि 2019 का चुनाव ईवीएम से न हो बल्कि बैलेट पेपर से चुनाव हो । ईवीएम पर आज भी राजनीतिक दलों को संदेह है । ईवीएम टेंपर हो सकती है ये स्पष्ट हो चुका है । भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बहुत ही शातिर है, हो सकता है 2019 का लोकसभा चुनाव जीतने के लिए जानबूझकर ये पांचो राज्यों में ईवीएम से खेल न किया हो जिससे लोकसभा चुनाव के परिणामों पर जनता और राजनीतिक दल ईवीएम पर सवाल न उठा सकें ।
उन्होंने राजनीतिक दलों से अपील की है कि सभी एकजुट होकर 2019 का चुनाव बैलेट पेपर से कराने के लिए चुनाव आयोग पर दबाव बनाए जिससे लोकसभा का चुनाव निष्पक्ष हो सके।

 

 

About Samar Saleel

Check Also

माफिया को PDA ने नोटिस जारी कर कहा- बंगले का अवैध निर्माण ध्वस्त कराकर करें सूचित

 प्रयागराज:  पीडीए की भी अजब-गजब कार्यशैली हैरान कर देने वाली है। इस बार एक वर्ष ...