Breaking News

सिविल बार एसोसिएशन के महामंत्री पद के लिया हुआ मतदान, जितेन्द्र राठौर 4 मतों से हुए विजयी, प्रतिद्वन्दी सुमोद यादव को मिले 20 मत

बिधूना। सिविल बार एसोसिएशन बिधूना का शुक्रवार को चुनाव सम्पन्न हुआ। महामंत्री पद के लिए हुए मतदान में जितेन्द्र राठौर को 24 मत पाकर अपने प्रतिद्वन्दी सुमोद यादव को 4 मतो से पराजित कर विजय हासिल की। सिविल बार में अध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये थे। नामांकन न होने के कारण उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष व पुस्तकालय अध्यक्ष के पद रिक्त रहे।

बिधूना में मनाया जा रहा शौर्य सप्ताह, वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य में  SGS PIC में क्विज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, छात्रा तनू को मिला प्रथम स्थान

सिविल बार एसोसिएशन बिधूना के लिए निर्वाचन प्रक्रिया शुरू होने के बाद नामांकन के दौरान अध्यक्ष पद पर उपेन्द्र कुमार त्रिपाठी, संयुक्त मंत्री पद पर विजय कुमार श्रीवास्तव, वरिष्ठ सदस्य पद पर नरेन्द्र कुमार का अकेला नामांकन पत्र दाखिल होने पर उन्हें निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया था। महामंत्री पद पर दो जितेन्द्र राठौर व सुमोद यादव द्वारा नामांकन किये जाने के कारण आज (शुक्रवार) को मतदान सम्पन्न कराया गया।

बिधूना में चल रही राम कथा, भरत चरित्र प्रसंग सुन श्रोता हुए भाव विभोर, वर्तमान समय में हैं भरत चरित्र को अपनाने की आवश्यकता

एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष ऋषेन्द्र कुमार मिश्रा एवं सदस्य अवनीश्न्द्र कुमार कौशिक, कुलश्रेष्ठ द्विवेदी, अरूण कुमार सिंह, अवनीश शाक्य की देखरेख में शुक्रवार को मतदान कराया गया। तीन बजे तक चले मतदान में सिविल बार के कुल 44 में से सभी 44 सदस्यों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

बिधूना के बरकसी गांव में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन, सुलह-समझौता केन्द्र बताये गये लाभ, शासन की योजनाओं की दी गई जानकारी

मतदान के बाद मतो की गणना करायी गयी। जिसमें जितेन्द्र राठौर को 24 एवं सुमोद यादव को 20 मिले। जिसके बाद एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष ऋषेन्द्र कुमार मिश्रा द्वारा जितेन्द्र राठौर को 4 मतों से विजयी घोषित किया गया। सभी चयनित पदाधिकारियों का सदस्यों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।

रिपोर्ट – राहुल तिवारी/संदीप राठौर चुनमुन

About Samar Saleel

Check Also

उच्चशिक्षा हेतु सीएमएस छात्रा यूनिवर्सिटी कालेज लंदन में चयनित

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल गोमती नगर द्वितीय कैम्पस के इण्टरनेशनल कैम्ब्रिज सेक्शन की छात्रा नव्या ...