Breaking News

ताजमहल के दीदार के लिये करना होगा इंतजार, स्थानीय प्रशासन ने लिया बंद रखने का निर्णय

गृह मंत्रालय द्वारा जारी अनलॉक 2.0 के दिशानिर्देशों के अनुसार 6 जुलाई से देशभर के स्मारक और ऐतिहासिक स्थल खोले जाने हैं, लेकिन आगरा में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने ताजमहल और बाकी स्मारक को फिलहाल बंद रखने का निर्णय लिया है. आगरा के जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने यह फैसला पुरातत्व विभाग के साथ हुई बैठक में लिया गया.

जिलाधिकारी के दफ्तर की ओर से जानकारी दी गई कि आगरा में कोरोना वायरस की वतज़्मान स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए ऐतिहासिक स्मारक ताजमहल, आगरा किला, अकबर टॉम्ब सिकंदरा इत्यादि समस्त संरक्षित स्मारकों को बफर जोन मानते हुए अग्रिम आदेशों तक अभी फिलहाल ना खोले जाने का निर्णय लिया गया. जिलाधिकारी के दफ्तर के ट्वीटर हैंडल से यह जानकारी ट्वीट की गई.

गौरतलब है कि रविवार को आगरा जिले में कोरोना वायरस से 15 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,282 हो गई है. वहीं जिले में 1,053 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो चुक हैं. जबकि 90 लोगों की मौत हो चुकी है. जिलाधिकारी पीएन सिंह के अनुसार जिले में इस समय 139 मरीजों का उपचार चल रहा है.

About Aditya Jaiswal

Check Also

भगवान गणेश के विधिवत पूजन अर्चन के साथ हुआ 173 पूर्वी विधानसभा चुनावी कार्यालय का उद्घाटन

लखनऊ। भगवान गणेश की विधिवत पूजा अर्चना के साथ लखनऊ पूर्वी विधानसभा चुनाव कार्यालय का ...