कानपुर। नगर निगम जोन 1 के थाना फीलखाना क्षेत्र वार्ड 98 के अंतगर्त इटावा बाजार में पानी की समस्या से लोग जूझ रहे है। कोरोना वैश्विक महामारी पूरे शहर मे फैली हुयी है जिसमे हर रोज संक्रमित मरीजो का आंकाडा़ दो सौ पार पहुंच रहा है।
आज ही इटावा बाजार क्षेत्र मे एक संक्रमित मरीज की पुष्टि खुद सीएमओ की रिपोर्ट मे हुयी है। और पहले भी कई संक्रमित मरीज इटावा बाजार क्षेत्र मे मिल चुके हैं। लेकिन जल विभाग अपने कार्यो से मुहं चुराता नजर आ रहा है।
क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से सरकारी पानी की सप्लाई न आने से लोगो को पीने के पानी के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आस पास न ही कोई हैडं पाइप है और न ही कोई पानी भरने की व्यवस्था है। ऐसे वैश्विक महामारी में लगातार संक्रमित मरीज भी निकल रहे है।
क्षेत्रीय लोगों का आरोप है कि नगर निगम कार्यालय और सभासद को लगातार समस्या के विषय में अवगत करा रहे हैं लेकिन किसी के कानो पर जू तक नही रेंग रहा है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि जल्द ही समस्या का समाधान नही हुआ तो पानी के चक्कर में पूरा इटावा बाजार संक्रमित हो सकता है। क्योंकि रोज सुबह शाम क्षेत्र वासियों को पानी भरने दूसरे क्षेत्रो में जाना पड़ता है।
रिपोर्ट-अवधेश कुमार सिंह