Breaking News

सरयू नदी में डूब रहे पांच लड़के व लड़कियों को जल पुलिस ने बचाया

अयोध्या। सरयू नदी में रविवार की देर शाम स्नान कर रहे लड़के व लड़कियों को पानी का तेज बहाव काफी गहराई में बहा ले गया।

👉दिव्यांग सहायता रथ: समाजसेवी ने भेंट की ट्राई साइकिल, दिव्यांग जनों ने व्यक्त किया आभार

सरयू नदी में डूब रहे पांच लड़के व लड़कियों को जल पुलिस ने बचाया

जिसके कारण पांच लोग नदी के गहरे पानी में डूबने लगे। जल पुलिस के जवानों ने नदी में कूद कर नन्हकू कुमार पुत्र रामलखन, रीता पुत्री रंजीत, मधु पुत्री घनश्याम, नेहा पुत्री भुसुन, अंजू पुत्री ननकू निवासी हज़्जी काडिया थाना गौरा चौकी जिला गोंडा को डूबने से बचाया।

👉नर्वस सिस्टम को क्षति पहुंचा सकती है विटामिन-ई की कमी, आपके आहार में है इसकी मात्रा?

सरयू नदी में डूब रहे पांच लड़के व लड़कियों को जल पुलिस ने बचाया

ड्यूटी पर तैनात जल पुलिस के जवानों ने बड़ी मशक्कत के बाद सकुशलता के साथ नदी से बचाकर बाहर लाया गया। ड्यूटी पर तैनात जल पुलिस प्रभारी रुबे प्रताप मौर्य, कांस्टेबल नित्यानन्द यादव, कांस्टेबल सुधीर सिंह, कांस्टेबल मुन्ना यादव, कांस्टेबल सचिन पाल व स्थानीय नाविक प्रदुम माझी, पंकज माझी, उदय माझी, सौरभ माझी ने डूब रहे पांच लोगों को नदी से बाहर निकाला।

रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह

About Samar Saleel

Check Also

मेदांता अस्पताल पत्रकारों का करेगा रियायती दर पर इलाज, MOU किया हस्ताक्षर

लखनऊ। मेदांता हॉस्पिटल (Medanta Hospital) लखनऊ इकाई द्वारा 16 फरवरी को पत्रकारों के हितार्थ एक ...