आज हम आपको एक ऐसी चीज अर्थात फल और पत्ती के बारे में बताएंगे जो सिर्फ मौत को छोड़ हर बीमारी का इलाज है। इस पौधे का नाम सहजन है। सहजन की पत्तियों और फलियों का सेवन किया जाता है।
खबरों की मानें तो अगर सहजन का नियमित रूप से सेवन किया जाय तो शरीर में कोई भी बीमारी नहीं हो सकती और अगर कोई बीमारी है भी तो वो जड़ से खत्म हो जायेगी।
सहजन की पत्तियों और फलियों में कार्बोहाइड्रेट, फाइबर , लगभग सभी विटामिन , मिनिरल ,खनिज ,कैल्सियम ,मैग्नीशियम ,आयरन ,मैगनीज ,फास्फोरस और जिंक सहित बहुत से पोषक तत्व पाये जाते हैं।
सहजन की पत्तियों और फलियों को सब्जी के रूप में या अचार के रूप में या किसी अन्य रूप से सेवन करना बहुत लाभकारी होता है। सहजन का ही पौधा एक ऐसा पौधा है जिसमें लगभग सभी पोषक तत्व पाये जाते हैं। शोध में सहजन के बारे में यह भी पता चला है कि सहजन का नियमित सेवन कैंसर कोशिकाओं और मधुमेह जैसी बीमारियों को जड़ से खत्म कर सकता है।
सहजन का प्रयोग आयुर्वेद में कई औषधियां तैयार करने में किया जाता है। अगर इसका सिर्फ सब्जी के रूप में ही किया जाय तो शरीर के अन्दर मौत के शिवा कोई और बीमारी टिक नहीं सकती है। यह बीमारियों की सिर्फ साधक ही नहीं उन्हें जड़ से खत्म करता है।