Breaking News

मौसम विभाग ने आज भारत के इस राज्य में जारी किये बारिश के आसार, हो जाए सावधान

राजधानी दिल्ली में प्रदूषण के साथ ही स्मॉग का कहर जारी है. इस वजह से पिछले कई दिनों से सूरज समेत आसमान में लिपटे स्मॉग की वजह से दिल्ली में दृश्यता प्रभावित हुई है. जिसका प्रभाव इस बार छठ पर पड़ता नजर आ रहा है. मौसम विभाग की तरफ से जारी पूर्वानुमान के अनुसार शनिवार को दिल्ली में हल्की बारिश के संभावना है, लेकिन इसका प्रभाव दिखाई नहीं पड़ रहा है. दिल्ली की हालिया स्थिति में रविवार से सुधार की आसार है.

मौसम विभाग की तरफ से जारी पूर्वानुमान के अनुसार शनिवार को आसमान में बादल छाए रहने के साथ ही हल्की बारिश के संभावना हैं. जबकि रविवार को भी आसमान में बादल छाए रहने के साथ ही हवा चलने की आसार है. वहीं सोमवार को आसमान में बादल छाए रहने के साथ ही तेज हवा चल सकती है. दिल्ली में मौसम में हो रहे बदलावों को लेकर दिल्ली प्रादेशिक मौसम विज्ञान केन्द्र दिल्ली के प्रमुख और वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि शनिवार को संभावित बारिश का प्रभाव हालिया स्थिति पर पड़ने की आसार बेहद कम है. इस वजह से दृश्यता अन्य दिनों की तरह ही प्रभावित रहेगी. वहीं रविवार प्रातः काल छोटी सुधार देखा जा सकता है. मौसम की स्थिति में रविवार दोपहर बाद सुधार की आसार दर्ज की जा सकती हैं. वहीं सोमवार दोपहर बाद 20 से 25 किमी की गति से हवा चलने की आसार है, इसके साथ ही स्मॉक और प्रदूषण के स्तर में गिरावट होगी.

About News Room lko

Check Also

महाराष्ट्र में चल रहे मोदी तूफान के सामने तिनके की तरह उड़ जाएगा उद्धव सेना, कांग्रेस और एनसीपी शरद पवार गठबंधन- डॉ दिनेश शर्मा

मुंबई। उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री सांसद डॉ दिनेश शर्मा ने कहा महाराष्ट्र में भाजपा ...