Breaking News

बिजली बिल से तंगहाल बुनकरों ने मुँह पर काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन


वाराणसी। प्रधानमंत्री संसदीय क्षेत्र के सैकड़ों बुनकरों ने फ्लैट रेट पर बिजली की मांग को लेकर बुधवार को मुँह पर काली पट्टी बाँधकर प्रदर्शन किया। मिर्जामुराद क्षेत्र के कई गांव से आये सैकड़ों बुनकरों ने बेनीपुर नेवाजकपुरा गाँव के डीहबाबा मंदिर पर एकत्रित होकर एक बैठक सभा का आयोजन किया। इसके बाद उपस्थित बुनकरों ने बढ़े हुए बिजली दाम के विरोध में नारे लगाकर प्रदर्शन किया।

कोरोना महामारी में तंगहाल बुनकरों ने कहा कि बढ़ी हुई बिजली की दरें बुनकर समाज की कमर तोड़ देगी। प्रदर्शन कर रहे बुनकरों ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से सरकार से गुहार लगते हुए फ्लैट रेट पर बिजली आपूर्ति की मांग की है।

रिपोर्ट-जमील अख्तर

About Samar Saleel

Check Also

25 मीटर ऊंची हाईटेक चिमनी से नहीं उड़ेगी चिता की राख, मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाट पर हो रहा काम

वाराणसी:  मोक्ष तीर्थ मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाट पर 25 मीटर ऊंची हाईटेक चिमनी बनाई जाएगी ...