Breaking News

तो इस दिन भारतीय मार्किट में लांच होगा Realmi 6i, यहाँ जानिये इसका मूल्य व फीचर्स

स्मार्टफोन बाजार में आज Realmi 6i लॉन्च किया जाना है। यह फोन 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा, 5000 एमएएच बैटरी व वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले के साथ पेश किया जाएगा।

Realmi 6i के संभावित फीचर्स: इसमें 16 मेगापिक्सल का AI आधारित फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। इसमें वॉटरड्रॉप-शेप्ड डिस्प्ले दिया जा सकता है। फोन में मीडियाटेक हेलियो जी80 प्रोसेसर के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है। इस प्रोसेसर में Cortex-A75 कोर्स अधिकतम 2 गीगाहर्ट्ज क्लॉक स्पीड के साथ व Cortex-A55 कोर्स 1.8 गीगाहर्ट्ज स्पीड के साथ पेश किया जा सकता है। वहीं, फोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिए जाने की उम्मीद है। फोन में क्वाड रियर कैमरा दिए जाने की आसार है। साथ ही USB Type-C पोर्ट की स्थान Micro-USB पोर्ट दिया जाएगा।

हाल ही में Geekbench पर RMX2040 मॉडल नंबर के साथ एक फोन देखा गया था जिसे Realmi 6i बोला जा रहा था। यहां दी गई लिस्टिंग के मुताबिक, फोन में एंड्रॉइड 10 दिया जा सकेगा। वहीं, फोन में 4 जीबी रैम दिए जाने की उम्मीद है। इसे सिंगल-कोर में 345 स्कोर व मल्टी-कोर में 1293 स्कोर दिए गए हैं। FCC लिस्टिंग के मुताबिक, फोन में 3.5mm हेडफोन जैक व फिंगरप्रिंट सेंसर दिए जाने की उम्मीद है। साथ ही इसका वजन 195 ग्राम व डायमेंशन्स 164.4×75.4x9mm होने की उम्मीद है। ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इस फोन को बाजार में मिड-बजट रेंज के तहत लॉन्च किया जा सकता है।

About News Room lko

Check Also

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने यू-जीनियस राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी फिनाले में प्रतिभाशाली युवाओं का किया सम्मान

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank Of India) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ...