इंस्टेंट मैसेजिंग एप्प WhatsApp अपने यूजर्स के एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाने के लिए समय-समय पर अपनी एप्प में नए-नए फीचर लाती रहती है. व्हाट्सएप ने हाल ही में फेक न्यूज पर लगाम लगाने के लिए सर्च फीचर जारी किया है और अब कंपनी एक ऐसे फीचर पर काम कर रही है जिसके आने के बाद डिवाइस बदलने पर भी आपकी व्हाट्सएप चैट की हिस्ट्री डिलीट नहीं होगी.
आपको बता दें कि व्हाट्सएप एक सिंकिंग फीचर पर काम कर रही है. यानी इस फीचर के आने के बाद जब आप डिवाइस बदलेंगे तो भी आपके पहले फोन वाली चैट हिस्ट्री नए फोन में दिखेगी. फिलहाल फोन बदलने पर हिस्ट्री गायब हो जाती है. WABetaInfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp जल्द ही चैट सिंकिंग फीचर जारी करेगी.
यह फीचर मल्टी डिवाइस सपोर्ट फीचर के साथ ही रिलीज किया जाएगा. इसके अलावा व्हाट्सएप जल्द ही मल्टी डिवाइस सपोर्ट फीचर भी जारी करने वाली है जिसके बाद आप एक ही व्हाट्सएप अकाउंट के साथ चार डिवाइसिस का इस्तेमाल कर सकेंगे.