ललितपुर: यूपी के ललितपुर स्थित थाना पाली के ग्राम रमपुरा निवासी दिनेश लोधी (35) मंगलवार को नशे की हालत में था। इसी दौरान वह गांव में रखे विद्युत ट्रांसफार्मर के पास पहुंचा। यहां ट्रांसफार्मर के बगल में एक तार लटक रहा था। इस पर दिनेश ट्रांसफार्मर पर चढ़ गया। इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गया और झुलसकर नीचे गिर गया।
गांव वालों ने घटना देखी तो वह भागकर मौके पर पहुंचे और किसी प्रकार विद्युत खंभा के पास झुलसी अवस्था में पड़े दिनेश को वहां से निकाला। 108 एंबुलेंस की मदद से घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।