Breaking News

जलवायु संकट पर राष्ट्रीय नेताओं और COP26 देश के प्रतिनिधिमंडलों को WHO ने लिखा ओपन लेटर

दुनिया के अलग-अलग हिस्सों के स्वास्थ्य समुदाय (कम से कम 45 मिलियन डॉक्टरों और स्वास्थ्य पेशेवरों का प्रतिनिधित्व करने वाले 300 संगठनों) ने राष्ट्रीय नेताओं और COP26 देश के प्रतिनिधिमंडलों को एक ओपन लेटर लिखा है.

ग्लोबल वार्मिंग को 1.5 डिग्री सेल्सियस तक सीमित करने के अपने उचित हिस्से के लिए प्रतिबद्ध हों. साथ ही उन योजनाओं में स्वास्थ्य पर ध्यान देने को भी शामिल करने की बात कही गई है.

साथ ही उच्च आय वाले देशों से 1.5 डिग्री सेल्सियस तापमान लक्ष्य के अनुरूप ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन में बड़ी कटौती करने की मांग की गई है. इसके अलावा कम आय वाले देशों की मदद करने की भी मांग हुई है. साथ ही दुनियाभर के देशों की सरकारों से टिकाऊ स्वास्थ्य सिस्टम स्थापित करने की मांग की गई है.

डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक डॉ टेड्रोस एडनम घेब्रेसियस ने कहा कि कोविड-19 महामारी ने मनुष्यों, जानवरों और हमारे पर्यावरण के बीच घनिष्ठ और नाजुक संबंधों पर प्रकाश डाला है. उन्होंने कहा कि जो खराब व नुकसानदेह विकल्प, हमारे ग्रह को तबाह कर रहे हैं, वही इंसानों के वजूद के लिये भी खतरा बन रहे हैं.

About News Room lko

Check Also

सीएमएस के सर्वाधिक 169 छात्र जेईई मेन्स परीक्षा में सफल, JEE एडवान्स में होंगे शामिल

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के मेधावी छात्रों ने एक बार फिर से ‘जेईई मेन्स’ परीक्षा ...