Breaking News

क्या मीका सिंह से शादी करेंगी आकांक्षा पुरी, वीडियो हुआ वायरल

कांक्षा पुरी इन दिनों बिग बॉस ओटीटी 2 को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। एक्ट्रेस बतौर कंटेस्टेंट शो में गई थीं, लेकिन हाल ही में वह बाहर हो गई हैं। बाहर आने से पहले आकांक्षा का एक वीडियो काफी वायरल हुआ जिसमें शो के एक टास्क के दौरान वह जाद को किस करती हैं।

खैर अब क्योंकि वह बाहर आ गई हैं तो हाल ही में उनसे मीका सिंह से शादी को लेकर सवाल किया गया क्योंकि मीका दी वोटी में वह विनर बनी थीं और मीका ने उन्हें अपनी दुल्हनिया के तौर पर चुना था। तो जानें मीका के साथ अब अपनी इक्वेशन को लेकर क्या बोलीं आकांक्षा।

आकांक्षा ने कहा, ‘फिलहाल वह अपने काम में बिजी हैं और मैं अपने। हम अभी एक-दूसरे को डेट नहीं कर रहे हैं। हम अभी अच्छे दोस्त हैं। वह वो इंसान हैं जो इतने सालों से मेरे दोसत रहे हैं।’

बता दें कि आकांक्षा और मीका सिंह 12 साल पुराने दोस्त हैं। ऐसा कहा जाता है कि दोनों ने एक-दूसरे को डेट भी किया है। इसके बाद कुछ महीनों पहले जब मीका ने अपना स्वयंवर वाला शो मीका की वोटी किया तो फाइनल राउंड से कुछ दिन पहले वह बतौर कंटेस्टेंट वहां आ गईं। शो में आईं बाकी कंटेस्टेट्स ने आकांक्षा को ताना भी मारा कि क्या जब वह मीका के साथ थीं तब उन्हें प्यार का एहसास नहीं हुआ जो अब वह शो में आई हैं तो इस पर एक्ट्रेस ने कहा था कि जब उन्होंने मीका को दूसरी लड़कियों के साथ देखा तो वह कंट्रोल नहीं कर पाईं और बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट आ गईं।

इसके बाद उनसे पूछा गया कि क्या वह आगे मीका के साथ अपनी लाइफ बिताना चाहती हैं तो उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि आपका लाइफ पार्टनल वो होना चाहिए जो आपका अच्छा दोस्त भी हो। अगर आने वाले समय में हम पास आएं तो जरूर हम शादी के बारे में सोच सकते हैं, लेकिन फिलहाल तो नहीं।’

About News Room lko

Check Also

बॉक्स ऑफिस पर इनसाइड आउट 2 का दबदबा कायम, कमाई में वैश्विक स्तर पर मूल फिल्म को छोड़ा पीछे

एनिमेटेड फिल्म इनसाइड आउट 2 का बॉक्स ऑफिस पर धमाल जारी है। डिज्नी/ पिक्सर की ...