बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा है कि शराबबंदी के लिए देश में बेहतर वातावरण बनाने के लिए इसे पहले भाजपा शासित प्रदेशों में लागू करवा दें। अपनी ‘निश्चय यात्रा’ के सातवें चरण में खगड़िया में एक ‘चेतना सभा’ को संबोधित करते हुए नीतीश ने बिहार में लागू पूर्ण शराबबंदी से हुए लाभ की चर्चा करते हुए कहा कि बहुत लोग इसको लेकर मेरा मजाक उड़ाते थे, आलोचना करते थे, कानून की निंदा करते थे। उच्चतम न्यायालय के एक फैसले में राष्ट्रीय राजमार्ग और राज्य उच्च पथ के 500 मीटर के दायरे में शराब की दुकान खोले जाने को प्रतिबंधित किया गया है, जिसका जिक्र करते हुए नीतीश ने कहा कि जो काम (बिहार में शराबबंदी) हम लोगों ने पूरे तौर पर कर दिया अब तो देश में भी सड़क किनारे शराब उपलब्ध नहीं होगी। यह मामूली उपलब्धि नहीं है और बिहार में तो पूर्ण शराबबंदी लागू है तथा इसका फायदा दिखने लगा है। उन्होंने कहा कि हाल में आयोजित प्रकाश पर्व के दौरान पटना आए प्रधानमंत्री ने भी बिहार में शराबबंदी की प्रशंसा की। नीतीश ने कहा ‘‘हम तो उनसे (प्रधानमंत्री से) यही कहेंगे कि शराबबंदी के फायदे को देखते हुए इसे देश भर में लागू करने का उपाय करें और पूरे देश में इसे लागू करने के लिए वातावरण बनाने के वास्ते इसे पहले भाजपा शासित प्रदेशों में पहले लागू करवा दीजिए। इससे बेहतर संदेश जाएगा।’’
Tags Bihar Narendra modi Nitish Kumar
Check Also
कुकी विधायकों ने की पूरे राज्य में AFSPA लगाने की मांग, कहा- लूटे गए हथियारों की बरामदगी के लिए जरूरी
इंफाल। मणिपुर में कुकी विधायकों ने पूरे राज्य में अफस्पा लगाने की मांग की है। ...