इटावा लोकसभा क्षेत्र के सांसद डाक्टर रामशंकर कठेरिया के 56वें जन्मदिन को आज भाजपाइयों ने केक काटकर व एक दूसरे को मिठाई खिलाकर धूमधाम से मनाया। पूर्व केन्द्रीय मंत्री के जन्मदिन के अवसर पर एक सादा समारोह कोविड-19 की गाइडलाइन के अनुसार भाजपा मण्डल अध्यक्ष कुलदीप कठेरिया के नेतृत्व में मण्डल टीम के पदाधिकारियों द्वारा आयोजित किया गया।
जिसमें भाजपा नेता गौरीशंकर शाक्य, बन्टूराव दिवाकर,महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष अरुणा सक्सेना, सुलोचना प्रजापति, बबलू भदौरिया, उपाध्यक्ष संदीप शाक्य ,रवि वर्मा मंत्री नीलू चक्रवर्ती, मोनू भदौरिया, कार्यालय प्रभारी सुनील चौहान, गौरव पाठक, वैभव कठेरिया श्याम सिंह राजपूत, पिण्टू कठेरिया, निर्मला सिंह चौहान, करन राठौर, हिमांशु तिवारी, हिमांशु कुमार , राजकुमार वर्मा, करन कठेरिया गौरव पाठक मोहित कठेरिया अंशू दोहरे आदि लोग मौजूद रहे।
लोगों ने एक दूसरे को लड्डू खिलाकर जहांखुशी का इजहार किया तो वहीं सांसद कठेरिया के चित्र को तिलक कर उनको केक और लड्डू खिलाकर सांसद के दीर्घाय होने की ईश्वर से प्रार्थना की। उत्साही कार्यकर्ताओं ने तुम जियो हजारों साल साल में दिन हों पचास हजार, हैप्पी बर्ड डे टू यू गाना गाकर अपने प्रिय सांसद को शुभकामनायें प्रेषित की।
रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर