Breaking News

छुटी के दिन आज घर पर ट्राई करे कुछ मीठा बनाए चॉकलेट लड्डू, देखे विधि

घर पर सरलता से तैयार होने के कारण ये लड्डू बहुत ज्यादा हैल्दी हैं. इनमें कैल्शियम, विटामिन और आयरन हैं. ये हड्डियों को मजबूती देते हैं.

सामग्री: डेढ़ कप कसा हुआ नारियल, आधा बाउल डार्क चॉकलेट, एक कप कंडेंस्ड मिल्क, सौंफ आदि.

एक माइक्रोवेव में डार्क चॉकलेट 30 मिनट के लिए या फिर आप गैस पर भी चॉकलेट को पिघला सकते हैं. अब कसे हुए नारियल में थोड़ा -थोड़ा कर कंडेंस्ड मिल्क डालकर मिलावट मिलाएं. यह तब तक मिलाएं जब तक कि मिलावट लड्डू बनने जैसा न हो जाए. अब मिलावट को छोटे-छोटे लड्डुओं का रूप दें. एक प्लेट को एल्युमिनियम फॉयल से ढक दें. फिर माइक्रोवेव में रखी चॉकलेट निकालकर थोड़ी देर ठंडी होने के लिए रखें. ध्यान रहे चॉकलेट बिल्कुल ठंडी न करें. अब नारियल के लड्डुओं को चॉकलेट में डिप कर फॉयल लगी प्लेट पर निकालें. आप चाहें तो इन्हें सौंफ आदि से डेकोरेट कर सकते हैं. फिर 5 मिनट के लिए फ्रिज में रखें. निकालकर खाएं चॉकलेटी कोकोनट लड्डू.

About News Room lko

Check Also

इस आसान विधि से घर पर ही तैयार करें गुड़ की चिक्की

सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे में लोगों ने अपने खानपान से लेकर ...