लखनऊ विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय द्वारा छात्र हित मे शुरू किए गये वी सी केयर फण्ड हेतु चयनित छात्र छात्राओ की सूची जारी कर दी गई। कुलपति ने बताया कि लखनऊ विश्वविद्यालय एक परिवार है, जिसमे सभी लोग विश्वविद्यालय के मोटो लाइटनिंग एवं लर्निंग के द्वारा जुड़े हुए हैं। उन्होंने बताया यह हम सभी का यह सम्मिलित प्रयास है कि छात्रों की शिक्षा मे आने वाली सभी रुकावटों को यथासंभव दूर किया जाए और वी सी केयर फण्ड इसी दिशा मे उठाया गया एक कदम है।
अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफेसर पूनम टंडन ने बताया कि वी सी केयर फंड के लिए 500 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए थे। इनमे से अधिक जरूरतमंद छात्रों की पहचान एक कठिन कार्य था। अतः उन छात्र छात्राओ को वरीयता दी गई जिन्होने हाल ही मे माता या पिता किसी कारणवश खोया था या अत्यधिक बीमार हो जिससे इन छात्र छात्राओ के सामने फीस जमा करने का संकट उत्पन्न हो गया था।
इस निमित्त स्क्रीनिंग किये गए अभ्यर्थियों से बातचीत करने के पश्चात 52 छात्र छात्राओ की सूची जारी कर दी गई है। सूची लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। दीपावली के पश्चात इन चयनित छात्र छात्राओ को चेक सौंप दिए जायेंगे।