जिस तरह आप रोज सुबह मेकअप (Makeup) करती हैं, उसी तरह हर रात सोने से पहले हटाना जरूरी है. मेकअप रिमूवर के लिए आपको अधिक पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है.
आप घर में मौजूद प्राकृतिक सामग्री से भी मेकअप हटा सकती हैं. आइए जानें आपको मेकआप हटाने (Makeup Remover) के लिए किन सामग्री की जरूरत होगी और आप किस तरह इनका इस्तेमाल करके मेकअप हटा सकती हैं.
जैतून का तेल
आप जैतून के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको जैतून के तेल में थोड़ा सा गुलाब जल मिलाना होगा. ये त्वचा को हाइड्रेटिंग और साफ करने में मदद करेगा.
ऐलोवेरा
एलोवेरा का इस्तेमाल कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स में किया जाता है. इसका इस्तेमाल आप मेकअप रिमूवर के रूप में भी कर सकते हैं. इसके लिए एलो वॉटर को ऑलिव ऑयल के साथ मिलाएं. ये त्वचा से गंदगी हटाता है.
खीरे का जूस
फ्रेश और ठंडा खीरे का रस मेकअप को हटाने के लिए एकदम सही है. खीरे में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं. ये मुंहासों और सुस्त त्वचा के लिए फायदेमंद है. खीरे में पानी की मात्रा अधिक होती है. ऑयली त्वचा के लिए ये एक बेहतरीन मेकअप रिमूवर है