Breaking News

कावड़ मेला शुरू होने के साथ एक बार फिर हरिद्वार में शुरू होगा व्यापार, बड़ी संख्या में पहुंचे कांवड़िये

धर्म नगरी हरिद्वार में 2 सालों से कोरोना के चलते सन्नाटा ही सन्नाटा छा गया था, लेकिन अब कावड़ मेला शुरू होने से हरिद्वार के व्याापारियों के चेहरे पर फिर से रौनक आ गई है. हरिद्वार नगरी में हर तरफ कावड़ ही कावड़ नजर आ रहा है.

फागुनी कांवड़ में भगवान शिव के भक्त धर्मनगरी हरिद्वार की हर की पैड़ी पहुंच कर अपनी मनोकामनाओं की सिद्धि के लिए कांवड़ उठा कर अपने अपने शहर की ओर प्रस्थान कर रहे हैं.

फागुन मास की कावड़ शुरू हो चुकी है और कांवड़िए हरिद्वार पहुंचकर अपनी अपनी कावड़ लेकर अपने शिवालयों की ओर प्रस्थान कर रहे हैं. सभी लोग अपनी मनोकामनाएं सिद्धि और भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए धर्मनगरी हरिद्वार पहुंचकर हर की पैड़ी से जल भर रहे हैं. फागुन मास की कावड़ में भगवान शिव का जलाभिषेक करने से विशेष कृपा बनती है.

हर की पैड़ी पर पहुंच रहे कावड़ियों का मानना है कि भगवान शिव की कृपा उन पर बनी रहे इसलिए वह हरिद्वार से जल भर कर अपने गांव शहर के शिवालयों की ओर प्रस्थान कर रहे हैं और महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे.

About News Room lko

Check Also

देश भर में चुनाव की बयार… पर यहां है इंतजार, सरकार और उपराज्यपाल की रस्साकशी में अटका ‘दरबार’

नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव अब शुक्रवार को नहीं होगा। उपराज्यपाल ...