Breaking News

मोटरसाइकिल की चपेट में आने से महिला की मौत

औरैया। जिले के बिधूना क्षेत्र में बाजार कर घर वापस लौट रही महिला के सड़क पार करते समय तेज रफ्तार मोटरसाइकिल की चपेट में आने से मौत हो गयी ‌

पुलिस सूत्रों ने सोमवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के गांव कीरतपुर निवासी राजीव कुमार दोहरे की 35 वर्षीय पत्नी सुशीला देवी अपनी पुत्री नीरज के साथ आज दिन में बिधूना का बाजार करने आई थी।

बाजार से खरीदारी कर वह पुत्री के साथ अपराह्न ई-रिक्शा से वापस अपने गांव गयी जहां घर के सामने बने कट पर उतर कर वह सड़क पार करने लगी तभी बेला से बिधूना की ओर आ रही एक तेज अनियंत्रित मोटरसाइकिल ने उसे टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी।

परिजन आनन-फानन उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिधूना ले गए जहां चिकित्सकों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जबकि पुलिस ने मोटरसाइकिल को भी कब्जे में ले लिया है। मृतक महिला के पति राजीव कुमार की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जाँच के बाद आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

आतंकवाद मानवता का दुश्मन : रिलायंस फाउंडेशन

मुंबई। पहलगाम (Pahalgam) में हुए बर्बर आतंकवादी हमले (Terrorist Attack) में निर्दोष भारतीयों की मौत ...