Breaking News

सर्पदंश से महिला की मौत

औरैया। जनपद के बेला थाना क्षेत्र के गांव डगरूआपुर जरावन निवासी रामकिशोर की 35 वर्षीय पत्नी सीता देवी आज दिन में खेतों पर काम कर रही थी, तभी उसे किसी विषैले सांप ने काट लिया। जानकारी होते ही परिजन उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जा रहे थे कि तभी रास्ते में महिला की मौत हो गयी।

सर्प दंश से महिला की मौत होने की जानकारी ग्राम प्रधान राजन यादव ने जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी, तहसीलदार व बेला थाना प्रभारी सहित अन्य अधिकारियों को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।

उपजिलाधिकारी राशिद अली खान ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद विधिक प्रक्रिया के तहत परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। अचानक हुई इस घटना से रामकिशोर नाथ के परिवार में कोहराम मच गया।

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

मुस्लिम शिक्षण संस्थाओं का अगुवा रहा है उमर, कई संस्थाओं को करता था फंडिंग

फतेहपुर: फतेहपुर जिले में इस्लाम को बढ़ाने और धर्मांतरण के लिए मो. उमर गौतम ने शैक्षणिक ...