औरैया/बिधूना। आपसी विवाद के चलते घर के दरवाजे पर बैठे युवक पर बगल गांव में रहने वाले युवक ने जान से मारने की नियत से फायर झोंक दिया। गनीमत रही कि इस हमले में पीड़ित बाल-बाल बच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल से 2 बाइक व एक अवैध तमंचा बरामद किया है।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की देर करीब 9 बजे लोहियानगर निवासी राजेश तिवारी पुत्र स्वर्गीय होरीलाल तिवारी अपने घर के दरवाजे पर बैठा था, तभी वहां नवीन बस्ती निवासी सौरभ यादव पुत्र उम्मेद यादव पहुंचा और मां बहन की गलियां देने लगा। राजेश ने जब इसका विरोध किया तो सौरभ ने तमंचे से उसके ऊपर फायर कर दिया। फायर मिस होने के चलते राजेश इस हमले में बाल बाल बच गया।
इसके बाद सौरभ मौके का फायदा उठाते हुए वहां से फरार हो गया। जबकि छिनाझपटी में उसका असलहा वहीं गिर गया। भागने के दौरान एक छत पर चढ़ आरोपी ने पत्थरबाजी भी की। पीड़ित से घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी ने बताया कि घटना स्थल से 2 बाइक व एक अवैध तमंचा बरामद किया गया है। पीड़ित पक्ष द्वारा तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्यवाई की जाएगी।
रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर