Breaking News

चारधाम यात्रा, स्टार्टअप सहित इन मुद्दों पर आज पीएम मोदी ने की मन की बात कार्यक्रम में विशेष चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि देश में स्टार्टअप की संख्या लगातार बढ़ रही है।साथ ही कहा कि आगे स्टार्टअप से नई उड़ान देखने को मिलेगी.

मन की बात में पीएम मोदी ने चार धाम यात्रा का जिक्र किया. पीएम ने कहा कि कुछ लोगों द्वारा केदारनाथ में फैलाई जा रही गंदगी से श्रद्धालु दुखी हैं. कई लोगों ने गंदगी के ढेर के फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं. हम पवित्र यात्रा में जाएं वहां गंदगी का ढेर हो, ये ठीक नहीं है.

उन्होंने कहा कि देश में स्टार्टअप की संख्या लगातार बढ़ रही है। वैश्विक महामारी के समय में भी देश में स्टार्टअप की संख्या बढ़ी है। देश में यूनिकॉर्न की संख्या 100 के पार जा चुकी है।

उत्तराखंड के जोशीमठ की कल्पना का जिक्र किया. पीएम ने कहा कि, कल्पना आज अपनी मेहनत से हम सबके लिए एक उदाहरण बन गई है. वो पहले टीवी से पीड़ित रही तीसरी कक्षा में उसकी आंखों की रोशनी भी चली गई. कल्पना ने कर्नाटक में अपनी 10वीं की परीक्षा पास की है. उन्होंने 3 महीने में कन्नड़ भाषा सीखी और 92 अंक प्राप्त किए.

About News Room lko

Check Also

हरकतों से बाज नहीं आ रहा चीन, सियाचिन के पास PoK में कर रहा सड़क निर्माण; सैटेलाइट तस्वीरों में खुलासा

नई दिल्ली: चीन ने सियाचिन के नजदीक अवैध रूप से अधिग्रहित कश्मीर में सड़क का ...